बायोग्राफी ओफ सुंदर पिचाई।
बायोग्राफी ओफ सुंदर पिचाई।
Sundar Pichai - CEO of Google |
Advertise : show me
सुंदर पिचाई को क्रिकेट(Cricket) भी बहुत पसंद था।
सुंदर पिचाई का वास्तविक नाम सुंदर राजन पिचाई है। उनका जन्म 12 जुलाई, 1975 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनकेे पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और मां का नाम लक्ष्मी है। सुंदर के पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर थे, और उन्हीं से सुंदर पिचाई को भी टेक्नोलॉजी से जुड़ने की प्ररेणा मिली।
जब सुंदर पिचाई 12 साल के थे, तो उन के पिता घर में एक लेनलाईन फ़ोन लेकर आए। आज जो दुनिया के सबसे बड़े टेक कंपनी के टोप पोजीशन पर कार्यरत हैं उनके जीवन में यह सबसे पहली टेस्ट से जुड़ी हुई कोई चीज थी। सुंदर पिचाई में एक बहुत ही विशेष गुण था, वो आसानी से अपने टेलिफोन में डायल किए गए सभी नंबरों को याद कर लिया करते थे, और आज भी उन से उन नंबरों के बारे में पूछे जाने पर वो नंबर बता देते हैं। दरअसल वो सिर्फ फ़ोन नंबर ही नहीं, उन्हें हर प्रकार के नंबर आसानी से याद रह जाते थे। पढ़ाई में तो वो अच्छे थे हीं, साथ ही साथ वह क्रिकेट के भी दिवाने थे और अपनी क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करते थे।
अयोध्या में मिलें राम मंदिर के अवशेष।
अयोध्या में मिलें राम मंदिर के अवशेष।
सुंदर पिचाई आईआईटी(IIT) में रजत पदक से भी सम्मानित किए गए।
Photo of Sunder Pichai |
गूगल(Google) से जुड़ने से पहले कहा जोब करते थे ?
गूगल(Google) से जुड़ ने से पहले सुंदर पिचाई मेकिन्सेय एन्ड कंपनी(McKinsey and Company) और एप्लाइड मटिरियल्स(Applied Materials) में भी अपना योगदान दिया था। सुंदर पिचाई साल 2004 पहली बार गूगल से जुड़े। शुरू शुरू में उन्होंने एक छोटी सी टीम के साथ गूगल सर्च टूलबार पर काम किया। गूगल में काम करते समय सुंदर पिचाई के मन में एक नया आइडिया आया, वो था खुद का इंटरनेट ब्राउज़र बनाने का।
सुंदर पिचाई ने बनाया गूगल के लिए क्रोम ब्राउज़र।(Chrome Browser)
Photo of Google CEO |
साल 2008 में सुंदर पिचाई की मदद से गूगल ने खुद का वेब ब्राउज़र लोन्च किया। जिसका नाम क्रोम (Chrome) दिया गया। आज के समय में गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला वेब ब्राउज़र है।
यही गूगल कंपनी में सुंदर पिचाई का टर्निंग पॉइंट था। उनकी लगन को देखते हुए, उन्हें हर प्रोडक्ट के टोप की पोजीशन प्राप्त हूई, और देखते ही देखते सुंदर पिचाई सीईओ की दौड़ में भी सामिल हो गए।
सुंदर पिचाई को माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) और ट्विटर(Twitter) भी ओफर आया।
CEO of Google |
हमारी इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े और शेयर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.