ज्योर्ज फ्लोयड की मौत से अमेरिका के हालात गंभीर।
|
PROTEST IN USA |
अमेरिका मे कोरोना वायरस से 1,04,000 लोगो की मोत हो चूकी है, और 18,82,000 से ज्यादा कन्फर्म केसेस है। जब अमेरिका और दुनिया भर में कोरोनावायरस की लड़ाई आगे बढ़ रही है, तभी अमेरिका में पुलिस की कार्यवाही के दौरान एक आफ्रिकन अमेरिकन ज्योर्ज फ्लोयड नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। और उस घटना का एक विडियो बाहर आया है जिस के चलते आंदोलन शुरू हो गया है, और इस घटना के बाद एक और सवाल उठ रहा है कि अमेरिका में पुलिस के हाथों इतने सारे आफ्रिकन अमेरिनो की मोत क्यों हो रही है। और अमेरिका में रेहसिजम या फिर ऐसे हालात को कैसे काबू करें उसकी भी चर्चा हो रही है।
Advertise :
show me
अमेरिका के कौन - कौन से शहरों में हो रहा है प्रदर्शन।
|
Photo of protesting in USA |
लोशएऐंजेलिश, मायामि, वोशिंगटन डिसी, शिकागो, जैसे कई शहरों से प्रर्दशनकारीयों और पुलिस के बीच झड़प की न्यूज़ आ रही है। और वाईटहाउस जिसे दुनिया का सबसे सुरक्षित एरिया माना जाता है वहां पे भी प्रर्दशनकारीयों और पुलिस के बीच झड़प की न्यूज़ आ रही है। और इसी झड़प के चलते वहां सेना को उतारा गया है, और प्रर्दशनकारीयों को खदेड़ने के लिए उन पर रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। और लगभग अबतक 4,000 जीतने प्रर्दशनकारीयों को गिरफतार भी लिया है।
अमेरिका के कौन से शहरों में लगा है कर्फ्यू ?
|
Images explain all situation in USA |
फिलडेल्फिया में तो कई प्रर्दशनकारीयों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया है। और यहां के मोल एवं दूकानों में लूटपाट भी हो रही हैं । अमेरिका में 40 शहरों में ऐसे प्रर्दशन चल रहे हैं और इन 40 शहरों में कर्फ्यू जारी किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए की जगहों पर नेशनल गार्ड की भी तैनाती की गई है। और एसी भी खबर है कि की जगहों पर तो पुलिस के जवान भी प्रर्दशनकारीयों के साथ बैठें हैं। अमेरिका के केनवस में दो पुलिस कर्मियों ने हाथ में बेनर लेके 9 मिनट तक प्रर्दशन किया।
जानिए अमेरिका(America) के राष्ट्रपति(President) ने ट्विट(Twit) कर कय कहां ?
|
PRESIDENT OF USA |
राष्ट्रपति डोनाल्ड टरम्प ने ट्विट कर बताया है कि एन्टिफासीस ग्रुप है एन्टिफा जिसे आतंकि संगठन माना जाएगा और उनका आरोप रहा है कि रेडिकल वामपंथी ग्रुप यहां है वो, जो सड़कों पर हिंसा दिख रही है उसके लिए जिम्मेदार है। और उन्होंने वहां के डेमोक्रेट गवर्नर्स और मेयर को कहा है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ज्योर्ज फ्लोइड के मामले में न्याय मिलेगा।
इस प्रर्दशन के दौरान और एक चिंता बढ़ रही है कि ज्यादातर प्रर्दशनकारीयों ने मास्क नहीं पहने हैं, जिससे कोरोनावायरस के स्प्रेड होने का खतरा और भी बढ़ गया है।
हमारी इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.