राम मंदिर निर्माण में मिलें अवशेष

अयोध्या(India) में श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान मिले 2000 साल पूराने अवशेष

श्रीराम

अयोध्या(India) में प्रभु श्रीराम के मंदिर का कार्य शुरू होने के ग्यारहवें दिन ही मिलें पुराने मंदिर के अवशेष। इनमें मिलें अवशेषों में स्तंभ, चक्र, शंख, शिवलिंग, मूर्तियां, ब्लेक स्टोन, और ढ़ेर सारी कलाकृतियां सामिल है।

Advertise : show me





श्रीराम

मंदिर ट्रस्ट ने दावा किया है कि , जैसे जैसे मंदिर निर्माण का काम आगे बढ़ेगा वैसे और भी ज्यादा अवशेष मिलेंगे। उन्होंने इन अवशेषों को संरक्षित करने की मांग की है, जिस से कि और लोग भी मंदिर के बारे में जान सके।

इन अवशेषों के मिलने से यह साबित होता है कि, यहां पहले एक भव्य राम मंदिर था। जिसे गिराकर विदेशी आक्रांताओं ने वहां मस्जिद का निर्माण किया। इन अवशेषों के मिलने से यह बात साफ हो गई, की सुप्रिम कोर्ट का फैसला सही था।हनुमान चालीसा में लिखा है पृथ्वी और सूरज का अंतर।

अवशेषों की जांच से पता चला है कि यह 2000 साल पुराने है और इस मंदिर का निर्माण 6वीं सताब्दि में हुआ था।

हमारी इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान विष्णु का वैकुंठ धाम कहा है ?

हठयोग किसे कहते है ?

महादेव किसका ध्यान करते हैं ?