लाइफ स्टोरी ओफ एडवर्ड शीरन

लाइफ स्टोरी ओफ एडवर्ड शीरन।

Ed Sheeran shape of you song
Edward Sheeran (image from Interne)


आज में बात करने वाला हुं सेप ओफ यू की तरह ही बहुत सारे हिट गाने देकर दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले सिंगर एडवर्ड शीरश के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी जादूई आवाज से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाली और दोस्तों म्युजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड 4 ग्रेमि अवार्डसे जीतना। उनके लाजवाब टेलेंट को साफ़ साफ़ दर्शाता है।

Advertise : show me

एडवर्ड शीरन को बचपन में कोन सी परेशानी का सामना करना पड़ा था ?

Childhood Photo of Ed Sheeran
 हालांकि वर्ल्ड के सबसे पोप्यूलर सिंगर्स में गिने जाने वाले एडवर्ड शीरश बचपन से ही बहुत हकला कर बोला करते थे। और शुरुआत में ही उन्हें स्कूल में बहुत ही बुरी तरीके से बुलि किया गया। हालांकि इन सभी परेशानियों से डटकर मुकाबला करते हुए एडवर्ड शीरन कैसे बनें दुनिया के सबसे चहेते सिंगर।

कहां और कब हुआ था जन्म ?

Ed Sheeran Photo From Internet

इस कहानी कि शुरुआत होती है 17 फरवरी, 1991 से जब इंग्लैंड के हेलिफेक्ष नाम कि जगह पर एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम ज़ोन शीरन है जो कि एक लेक्चरर है, साथ ही उनकी मां का नाम इमोजेन है जो कि ज्वेलरी डिजाइन का काम किया करतीं थीं। इसके अलावा उनके एक भाई भी है जिनका नाम मेथ्यू है और फिलहाल वह एक कंपोजर है।

जन्म के कुछ समय बाद ही एडवर्ड शीरन की पूरी फेमिली इंग्लैंड के ही फ्रेमलिंघम शहर मैं शिफ्ट हो गई और वहीं पर शीरन ने डिसवर्ध स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और सिर्फ 4 साल की उम्र से ही वह लोकल चर्च में भी गाया करते थे, साथ ही उनके पिता ज़ोन शीरन उनके म्युजिक इंटरेस्ट को देखते हुए अपने साथ म्यूजिक कोन्सर्टस में लें जाया करते थे। हालांकि शीरन के साथ शुरुआती समय में यह प्रोबलम थीं की वो बहुत ही हकला कर बोला करते थे। और इसी वजह से उनके स्कूल के बच्चे उन्हें बहुत ही परेशान किया करते और शुरू से ही चश्मा लग जाने कि वजह से बच्चे उनका मज़ाक उड़ाते थे। लेकिन एक बार उनके पिता ने एमीनेम की सीडी उन्हें लाकर दींऔर इस सीडी में उनके रेप को सुनकर शीरन मानों अचंभित हो गए वह सोचने लगें की इतनी स्पीड  मे आखीर कैसे कोई बोल सकता है।

किस सिंगर के गानों से प्रभावित होकर उन्होंने अपना करियर म्युजिक इंडस्ट्री में चुना ?


बाद में फिर धीरे धीरे आगे चलकर एमिनेम के गाने सुन और स्पीच थेरेपी की मदद से शीरन ने अपने बोलने की परेशानी से निजात पाया। और फिर जब वो 11 साल के थे तब उनकी मुलाकात हुई डेमियन राइस नाम के एक सिंगर से, और उन्होंने ही बाद में एडवर्ड शीरन को म्युजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया।


अब एक सफल सिंगर बनने के लिए शीरन ने नेशनल यूथ थिएटर और एक्सेस टू  म्युजिक जैसे इंस्टीट्यूट में संगीत की पढ़ाई कीऔर जब म्युजिक में उनकी अच्छी सारी पकड़ हों गई तब शीरन साल 2008 में लंदन शिफ्ट हो गए और वहां पर उन्होंने कई अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया साथ ही वे अपने एक एलबम पर भी काम कर रहे थे। हालांकि लंदन आने से पहले भी वह अपनी 2 एलबम रिलीज कर चुके थे। लेकिन उन्हें वह कामयाबी नहीं मिली जिनके वे हकदार थे।

उनका कोनसा गाना सबसे पहले हिट हुआ ?


कुछ दिन लंदन में रहने के बाद शीरन 2010 की एक रात पोएट्री नाईट के लिए लोस एंजेलिस गए और यहां पर उनके शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए अमेरिकी एक्टर जेमी फोक्स उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने शीरन को उनका रेकोर्डिंग स्टुडियो इस्तेमाल करने की अनुमति दे दि।
अब धीरे धीरे शीरन का फेन बेज अब बढ़ने लगा था। साल 2011 में उन्होंने अपना सिंगल डेब्यू “द एंड टीम” रिलीज किया जो कि बहुत ही बड़ा हिट साबित हुआ और कई देशों की टॉप टेन की लिस्ट में भी छाया रहा। इस के बाद शीरन ने 2011 में अपना एक्सटेंडेड प्लेय “ यूं नीड़ भी आईं डोन्ट नीड़ यूं” रिलीज किया और इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया।

हालांकि एडवर्ड शीरन को असली पहचान मिली उनकी एलबम “प्लस” के आने के बाद। एलबम इतना ज्यादा पोप्यूलर हुआ कि शीरन इंटरनेशनल लेवल पर भी  काफी तेजी से लोकप्रिय होने लगे और उनकी कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ यूके में ही 6 महिने के अंदर उनकी 10,21,072 कोपी बिकी।

उनके किस एलबम ने टेलर स्विफ्ट को भी बहुत प्रभावित किया ?

Grammy awards photos
Taylor Swift And Ed Sheeran
शीरन के प्लस एलबम ने टेलर स्विफ्ट को भी बहुत प्रभावित किया और इसी लिए दोनों ने आगे चलकर एक सिंगल रिलीज किया “एवरीथींग इस चेंज”और इसे भी लोगों का बखूबी प्यार मिला।

अब पिछले गानों की लोकप्रियता देख लोग शीरन के अगले एलबम का वेइट कर रहे थे और शीरन ने 2014 में लोगों के इंतजार को खत्म किया “म्टिप्लाइ” एलबम से इस एलबम को भी लोगों ने खूब पसंद किया और मल्टिप्लाइ एलबम के थिंकिंग आउट लाउड साउंड के लिए उन्हें 2016 में 2 ग्रेमी अवार्ड मिले। साथ ही अगले साल यानी कि 2017 में रिलीज हुई “डिवाइड” एलबम का सोंग “सेप ओफ यूं” पूरी दुनिया में छा गया और इस सोंग के लिए भी शीरन को ग्रेमी अवार्ड मिला। साथ ही डिवाइड एलबम ने भी “बेस्ट पोप वोकल एलबम” का खिताब भी अपने नाम किया।

उनके इस गाने ने दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड दिए।


सेप ओफ यूं गाने को यूट्यूब पर 3.5 बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह अभी तक यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखें जाने वाले सोंग्स में से एक है।


एडवर्ड शीरन अपने शानदार गानों के लिए 4 ग्रेमी अवार्ड्स, 6 टीन चोइस अवार्ड, और 5 ब्रिट अवार्ड जैसे 100 से भी ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं और शीरन ने इतनी लोकप्रियता पाईं महज़ कुछ सालों में जो बच्चा ठीक से बोल भी नहीं पाता था वो आज अपनी जादूई आवाज से पूरी दुनिया पर राज कर रहा है, और एडवर्ड शीरन ना केवल एक सिंगर है बल्कि वे एक सोंग राइटर, रेकोर्ड प्रोडयूसराम और गिटारिस्ट के तौर पर भी जानें जातें हैं। आशा करता हूं कि एडवर्ड शीरन की यह लाइफ न स्टोरी आप सभी को पसंद आई होगी।

हमारी इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान विष्णु का वैकुंठ धाम कहा है ?

हठयोग किसे कहते है ?

महादेव किसका ध्यान करते हैं ?