चूंदड़ी वाले माताजी का 91 साल की उम्र में हुआ निधन
चूंदड़ी वाले माताजी 91 साल की उम्र में ब्रह्म लिन्न हूए।
Image of chundadi vale mataji
पिछले 80 साल से अन्न – जल बिना जीतें चूंदड़ी वाले माताजी, 91 साल की उम्र में ब्रह्मलिन्न हुए। चूंदड़ी वाले माताजी का नाम प्रहलाद जानी है। इन्होंने अपने गांव चारबाग में अंतिम सांस लिए। 28 मई, 2020 को अंबाजी में चूंदड़ी वाले माताजी को समाधि दी जाएगी।
Advertise : show me
चूंदड़ी वाले माताजी ने पिछले 80 सालों से अन्न और जल नहीं लिया।
चूंदड़ी वाले माताजी (प्रहलाद जानी) |
मानव शरीर में मौजूद सात चक्र और उनके मंत्र।
प्रधानमंत्री कश्री नरेंद्र मोदीजी भी इनके भक्त हैं। चूंदड़ी वाले माताजी के नाम से भक्तों के बीच मशहूर बाबा का हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी से निकट का संबंध रहा है। कहां जाता है कि मोदीजी भी इनके अटूट भक्त हैं और इनमें श्रद्धा रखते हैं।
चूंदडीं वाले माताजी का जीवन विज्ञान के लिए भी पहेली बन कर रह गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.