क्या है ? इन शिव मंदिरों का रहस्य।
क्या है ? इन शिव मंदिरों का रहस्य।
A shiva Temple Create Straight line on India's map |
भारत के कुछ सबसे प्रसिद्ध मंदिर हजारों साल पुराने है, इनमें से कुछ मंदिर इतने अद्वितीय हैं कि बिना मोडर्न टूल्स के मदद के, हजारों साल पहले कैसे बनाया होगा यह आश्चर्यजनक बात है।
Advertise : show me
केदारनाथ से लेकर रामेश्वरम तक।
केदारनाथ से रामेश्वरम तक 7 ऐसे शिव मंदिर है जो कि जियोग्राफी के लिए एक ही सीधी रेखा में है। मतलब, अगर आप मेप में देखें तो यह मंदिर एक ही लाइन में होंगे।
इन सभी मंदिरों के शिवलिंग इन पांच तत्वों से बनें है।
इनमें से 5 ऐसे शिव मंदिर है, जहां शिवलिंग प्रकृति के पांच तत्वों को दर्शाता है। जैसे कि वोटर, एयर, फायर, अर्थ और स्पेस, यानी कि जल, वायु, अग्नि, धरती और आकाश। इन पांच शिव मंदिरों को “पंचभूतस्तलम” कहते हैं थिरूवनैकवल में द टेम्पल ओफ वोटर, थिरुवन्नमलइ में द टेम्पल ओफ फायर, कलहस्ति मैं द टेम्पल ओफ एयर, कांचीपुरम में द टेम्पल ओफ अर्थ और चिदंबरम में टेम्पल ओफ स्पेस।
- एकंबरेश्वर मंदिर, कांचीपुरम (तमिलनाडु)
एकंबेश्वर मंदिर (image From Internet) |
- जंबुकेश्वर मंदिर, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)
जंबुकेश्वर मंदिर (image From Internet) |
- अरुणाचलेश्वर मंदिर, तिरुवन्नमलई (तमिलनाडु)
अरुणाचलेश्वर मंदिर (image From Internet) |
- श्रीकालाहस्ती मंदिर, चित्तूर (आंध्र प्रदेश)
श्रीकालाहस्ती मंदिर (image From Internet) |
- थिल्लई नटराज मंदिर, चिदंबरम (तमिलनाडु)
थिल्लई नटराज मंदिर (image From Internet) |
किस तकनीक से बनें है सभी मंदिरों ?
यह मंदिर योगिक सायन्स की मदद से बनाए गए थे और यह सारे मंदिर हजारों साल पुराने है। चौंकाने वाली बात यह है की यह मंदिर उस समय एक ही लाइन में बनाए गए, जब यह करने के लिए सेटेलाइट नहीं थें। कुछ लोग इसे संयोग कहते हैं, लेकिन यह बात भी है कि सारे के सारे शिव मंदिर और वो भी एक ही लाइन में और सब पंचभूतस्तलम, अब यह संयोग तों नहीं हो सकता ना।
भारत के नक्शे के मध्य बिंदु से मिलती हैं इन मंदिरों को जोड़कर बनी लाइन।
एक और दिलचस्प बात तो यह है कि अन-डिवाइडेड इंडिया यानी पुराने भारत का मध्य बिंदु भी इसी लाइन पे है। यह मंदिर हजारों किलोमीटर की दूरी पर है, फिर भी सब एक लाइन में हैं यह दिखाता है कि हमारी प्राचीन योगिक सायन्स अभी के वक्त से कितनी एडवांस और कितनी आगे थीं।
हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.