कर्म क्या है ?
कर्म क्या है ? Image of Buddha(from internet) एक बार गौतम बुद्ध से उनके एक शिष्य ने पूछा कि गुरु जी कृपया कर हमें बताइए कि “कर्म क्या है ?” तब उस प्रश्न के उत्तर में गौतम बुद्ध ने कहा कि कर्म को समझने के लिए में तुम्हें एक कहानी सुनाता हूं। इस कहानी से तुम समझ जाओगे की कर्म क्या है ? आज हम उसी कहानी के बारे में बताएंगे जो कि गौतम बुद्ध ने अपने शिष्यों को सुनाई थी। Advertise : show me गौतमबुद्ध अपने शिष्यों को कहानी सुनाते हैं। Buddha and Shishya(from internet) गौबुद्ध अपने शिष्यों को कहानी सुनाते हैं की बुलंद शहर का एक राजा था और वो घोड़े पर बैठकर एक दिन अपने राज्य का भ्रमण कर रहा था। चारों तरफ भ्रमण करने के बाद वह एक दुकान के सामने आकर रुक गया, रुकने के बाद राजा ने अपने मंत्रि से कहा कि मंत्रीजी मालूम नहीं पर मुझे लगता है की इस दुकानदार को कल के कल फांसी की सज़ा सुना दूं, इसे मृत्यु दंड देने की मुझे इच्छा हो रही है। मंत्री राजा से इसका कारण पूछ पाते इस से पहले तो राजा उनके आगे निकल गए। मंत्रीजी इसका कारण पता करने के लिए अगली सुबह भेष बदलकर आम जनता का रुप ल...